बेसली पुल पर दुर्घटना में दो लोग घायल, 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

भिण्ड, 23 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत बेसली पुल पर स्कूटी का संतुलन बिगड़ने से दो लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबूलेंस की सहायता से उपचार हेतु गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 9:30 बजे पूरन पुत्र विद्याराम चौहान निवासी रघुनाथ सिंह का पुरा गोहद अपने भाई भागीरथ और अपनी भतीजी साधना तथा डेढ़ साल के पुत्र ध्रुव के साथ अपने गांव से अपनी स्कूटी से हतपुरा गिरगांव खेरिया मन्दिर पर देवता पूजन के लिए जा रहे थे, तभी बेसली नदी के पुल पर गड्ढा के कारण स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और सभी पुल पर गिर गए। जिसमें पूरन के दाहिने हाथ में और भागीरथ को पैर में काफी चोटें आई तथा भतीजी साधना को भी हल्की-फुल्की चोटें आई। जबकि पूरन के डेढ़ साल के पुत्र को कोई चोट नहीं आई। उसी समय वहां से 108 जननी एंबुलेंस लेकर गुजर रहे पायलट मुरारीलाल गोस्वामी ने वाहन को रोक कर घायलों को तुरंत एंबुलेंस में बिठाया और समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र गोहद ले जाकर इलाज के भर्ती कराया।