– पार्षद पुत्र को हक नहीं आरोप लगाने का
भिण्ड, 12 सितम्बर। वार्ड क्र.16 से पार्षद राजाबेटी के पुत्र बबलू सेमर पर गोहद नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश सिंह माहौर ने अपने निवास पर आयोजित पत्रकारवार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि बबलू सेमर शायद यह भूल रहे हैं कि वो पार्षद पुत्र हैं, न कि पार्षद उनके द्वारा सदैव नगर पालिका का उपयोग व्यक्तिगत लाभ पहुंचने के लिए किया, न कि सार्वजनिक उनके द्वारा कॉलोनाइजरों को उनकी जमीन का लाभ दिलाने के लिए नगर पालिका को गुमराह का सड़क निर्माण कराए और उनका भुगतान कराने के लिए अध्यक्ष व सीएमओ पर दबाव डालकर भुगतान कराए। पार्षद पुत्र द्वारा यह आरोप लगाना कि हम अध्यक्ष पद पर इसलिए काबिज है, क्योंकि मुझे राजनेता का आशीर्वाद प्राप्त है, उनका कहना है कि में पार्षद का चुनाव निर्दलीय लड़ी थी और काग्रेस के समर्थन से में अध्यक्ष निर्वाचित हुई, मैं किसी राजनेता के आशीर्वाद से नहीं पार्षदों के विश्वास से गोहद नगर पालिका अध्यक्ष हूं।
गोहद नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहोर ने अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में वार्ड क्र.16 पार्षद पुत्र बबलू सेमर द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोप पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि में बिगत तीन वर्ष से कांग्रेस, भाजपा एवं आप पार्टी के पार्षदों के साथ तालमेल बैठाकर परिषद चला रही हूं। वार्ड 16 के पार्षद मुझ पर अनैतिक दवाब बनाकर भुगतान कराना चाहते हैं, लेकिन मैं जनता के धन का दुरुपयोग नहीं होने दूंगी। किसी भी पात्र हितग्राही का हक नहीं छिनने दूंगी, मैं पार्षद पुत्र बबलू सेमर के खिलाफ मानहानि का केस कर एफआईआर दर्ज करुंगी। वार्ड 16 के पार्षद पुत्र अनाधिकृत रूप से कम लेकर घपला करना चाहता है, मैं इसे अपनी परिषद की बॉडी पीआईसी से भी हटाऊंगी और इसके ऊपर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है, इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। पत्रकार वार्ता में सुषमा भटनागर, लाखन सिंह गुर्जर, अनुराग दिनेशचंद्र शुक्ला, मुंनेश सिंह तोमर, मनीष माझी, रजिया अकरम खान, जरीना साबू खान, जीतेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित थे।