फर्स्ट स्टेप्स विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया थाना परिसर का भ्रमण

भिण्ड, 12 सितम्बर। गोहद थाना परिसर में शुक्रवार को फर्स्ट स्टेप्स विद्यालय के कक्षा 6, 7, 8 और 9 के बच्चों को थाने का भ्रमण कराया, जिसमें थाने में उपस्थित सभी जगह दिखाई कार्यालय कक्ष, आगंतुकों के लिए स्वागत क्षेत्र, बंदियों को रखने के लिए हिरासत कक्ष या लॉकअप और सामान रखने के लिए स्टोर रूम जैसे कक्ष और सेल कहां कौनसा कार्य होता है, इसके बारे में भली भांति समझाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बच्चों को जागरूक करते हुए विभिन्न सामाजिक और सुरक्षा विषयों पर मार्गदर्शन दिया। थाना भ्रमण में फर्स्ट स्टेप्स विद्यालय के डायरेक्टर पवन गुप्ता, शिक्षक सूरज सर, डीएस सर तथा वंदना मैडम भी उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी ने बच्चों को साइबर क्राइम, छेड़छाड़, धोखाधड़ी, गुड टच-बैड टच, ट्रैफिक नियमों तथा अन्य जरूरी मुद्दों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि सुरक्षा और जागरूकता हर बच्चे का अधिकार है, हमें इसे जीवन में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने भी अपने सवाल रखे और उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक का उद्देश्य न सिर्फ बच्चों को शिक्षित करना था, बल्कि उन्हें समाज में सजग नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना भी रहा।