भिण्ड, 12 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाना है, इसी क्रम में संसदीय क्षेत्र भिण्ड के सांसद खेल महोत्सव की प्रारंभिक तैयारी हेतु सांसद संध्या राय ने कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय में बैठक कर जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिले के युवाओं की खेल में अधिक से अधिक भागीदारी हेतु जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र/ छात्राओं के ऑनलाईन पंजीयन हेतु उमावि के पीटीआई/ खेल प्रभारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड हेतु बीईओ को नोडल अधिकारी तथा युवा समन्वयक, खेल और युवा कल्याण विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर अधिक से अधिक युवाओं के ऑनलाईन पंजीयन कराने का दायित्व सौंपा गया।
सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, वालीवाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स (रनिंग एवं जम्प), रस्साकसी एवं रस्सीकूद की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, जिला युवा अधिकारी माय युवा भारत आशुतोष साहू, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग भिण्ड शिवकुमार शर्मा, प्रभारी खेल और युवा कल्याण विभाग भिण्ड रामबाबू कुशवाह तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संजय पंकज, साधना तोमर, नीरज सिंह बघेल, अनिल श्रीवास इत्यादि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता हेतु खिलाडियों को सांसद खेल महोत्सव की लिंकी पर पंजीयन करना होगा। अधिक जानकारी हेतु अपने विकास खण्ड के बीईओ/ युवा समन्वयक खेल और युवा कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते हैं तथा युवा अधिकारी माय युवा भारत आशुतोष साहू मो.9458707999, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग शिवकुमार शर्मा मो.9926234038, जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज मो.7987176296 पर संपर्क कर सकते हैं।