भिण्ड, 11 सितम्बर। काशी धर्मपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ महाराज नवरात्रि के अवसर पर भिण्ड पहुंचेंगे और नवरात्रि के दौरान अटेर क्षेत्र के परा गांव में स्थित अमन आश्रम पर सत्संग और श्रीमद् भागवत कथा का रसपान क्षेत्र वासियों को कराएंगे।
नारायण सेवा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुदेव काशी धर्मपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ महाराज की कृपा भिण्ड वासियों पर हो रही है और वह नवरात्रि प्रारंभ होने से एक दिन पहले 21 सितंबर को काशी से चलकर भिण्ड पहुंचेंगे। यहां वह परा गांव स्थित अमन आश्रम में ही रुकेंगे। इस वर्ष अमन आश्रम में ही सत्संग एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया है। ऐसे में आस-पास के सभी ग्राम वासियों के लिए महाराज के सत्संग एवं कथा श्रवण का लाभ लेने का यह सुअवसर है।
आपको बता दें कि संपूर्ण भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शंकराचार्य जी के अनुयाई मौजूद हैं और वह उनके कार्यक्रमों में पहुंचते हैं। ऐसे में देशभर से लोगों के भिण्ड पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। नारायण सेवा समिति के सदस्यों ने सभी क्षेत्रवासियों और भिण्ड वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गुरुदेव शंकराचार्य के सत्संग और कथा अमृत का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के संतों का सानिध्य बेहद ही भाग्यवान महिला पुरुषों को मिलता है। ऐसे में गुरुदेव के सत्संग में शामिल होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें।