– पं. दाताराम शास्त्री की द्वादश पुण्य स्मृति में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
भिण्ड, 07 अगस्त। सरस्वती शिशु मन्दिर मौ के संस्थापक अध्यक्ष मनीषी पं. दाताराम भारद्वाज (शास्त्री) की द्वादश पुण्य स्मृति पर नरसिंह मन्दिर परिसर मौ में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम महर्षि अभय जी कात्यायन के सानिध्य, पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य के आतिथ्य और वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता अशोक भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्वमंत्री एवं भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रतिनिधि विद्याभारती भिण्ड रामानंद शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कात्यायन महाराज सहित मौजूद अतिथियों ने पं. दाताराम शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने 10वीं के छात्र रोहित यादव और 12वीं परीक्षा में टॉप रहे ऋतिक अग्रवाल को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। वहीं स्कूल के अन्य मेधावी छात्रों को बैग और प्रमाण-पत्र देते हुए सम्मानित किया। मौ नगर पालिका अध्यक्ष पति सज्जन सिंह यादव भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महर्षि अभय जी कात्यायन ने ज्ञानवर्धन पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी को ज्ञान, बल, शक्ति और श्रम बढाने पर जोर देना चाहिए और उसका सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने सनातन संस्कृति में रचे-बसे ज्ञानवर्धन पर जोर दिया। मुख्य अतिथि लालसिंह आर्य ने कहा कि संस्कारवान पढाई कराने के लिए सरस्वती शिशु मन्दिर में बच्चों को पढाईए। उन्होंने सरस्वती शिशु मन्दिर मौ के भवन के पहुंच मार्ग को बाधित करने वाले अतिक्रमण एवं भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया।
समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने बच्चों को बचपन से ही संस्कारवान बनाए जाने पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज देश का अधिकांश युवा आत्मविश्वास से रिक्त है। वह कामयाब तो होना चाहता है, लेकिन काबिल नहीं बनना चाहता हैं। सफलता के पीछे भागने से सफलता प्राप्त नहीं होती है, काबिल बनने से कामयाबी चरणों मे आकर नतमस्तक हो जाती है। उन्होंने कहा कि विद्या ही एक ऐसा धन है जिसका कभी नाश नहीं होता है। यह मेरे पूज्य पिता का आशीर्वाद है कि आज मुझे इन प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर सैकडों छात्र-छात्राओं के अलावा मौ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, रणवीर यादव, प्रकाश चंद्र जैन, पदम जैन, रामाख्त्यार गुर्जर, पूर्व पार्षद महबूब खान, उदयवीर सिंह यादव, कमलेश कटारे, श्यामसुंदर कटारे, मास्टर रणविजय यादव, आरपी शर्मा, दामोदर लवानिया, इंजीनियर महेश श्रोत्रीय, श्रीराम शर्मा गुड्डू, शिवकुमार शर्मा, नरेन्द्र भारद्वाज, देवेन्द्र भारद्वाज, राजेन्द्र सिंह यादव, राधामोहन शर्मा, रमेश शर्मा, परमानंद शर्मा, राहुल शर्मा, देव चौधरी, आलोक शर्मा, हरिओम बघेल, कुलदीप कटारे, गोपाल सिंह कुशवाहा, फरेन्द्र सिंह सिकरवार, मर्याद सिंह यादव, महेन्द्र सिंह परिहार, अमृतलाल खटीक, पार्षद तोताराम यादव, धर्मेन्द्र यादव बाबा, ओमवीर शिवहरे सहित कई समाजसेवी, सरस्वती शिशु मन्दिर का स्टाफ और वरिष्ठजन उपस्थित रहे।