रक्षाबंधन पर बहनों और बेटियों की सृजनशीलता को दिया गया मंच

जन शिक्षण संस्थान में राखी बनाओ एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 08 अगस्त। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों (प्रधान कार्यालय एवं गोल मार्केट) पर राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी निदेशक एवं प्रशिक्षक मिथलेश सोनी, प्रियंका सोनी एवं अख्तरी बेगम की उपस्थिति में संपन्न कराई गई।

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों और बेटियों ने अपनी कला और सृजनशीलता का अदभुत प्रदर्शन किया। आयोजन स्थल प्रधान कार्यालय बीरेन्द्र बाटिका लहार रोड पर माहौल उत्साह और रचनात्मकता से भरा हुआ था। रंग-बिरंगे कागज, मोती, गोटा, रिबन, पर्यावरण-स्नेही सामग्री से बनाई गई राखियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में बहनों और बेटियों ने न केवल राखियों का सुंदर निर्माण किया, बल्कि उन्हें सजाने में अपनी कल्पनाशक्ति और हुनर का पूरा परिचय दिया। गोल मार्केट प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षिका प्रियंका सोनी की उपस्थिति में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सुगंधित मेहंदी की महक और प्रतिभागियों की रचनात्मकता से गुलजार हो उठा। प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए हाथों पर सुंदर, बारीक और आकर्षक डिजाइन बनाए, जिनमें पारंपरिक आकृतियों से लेकर आधुनिक पैटर्न तक की झलक देखने को मिली। कई प्रतिभागियों ने त्योहारों, शादियों और सांस्कृतिक प्रतीकों को थीम बनाकर मेहंदी डिजाइन तैयार किए। कहीं मोर और फूलों की कलाकारी नजर आई तो कहीं ज्यामितीय आकृतियों की सुंदर बुनावट। निर्णायक मण्डल ने डिजाइन की सुंदरता, बारीकी, रचनात्मकता और समय प्रबंधन के आधार पर विजेताओं का चयन किया।
इस अवसर पर निदेषक जितेन्द्र कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे, योगेन्द्र सिंह तोमर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी संतोष गुर्जर, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, जयप्रकाश, प्रशिक्षक मिथलेश सोनी, प्रियंका सोनी, अख्तरी बेगम एवं 50 छात्राएं उपस्थित रही।