भिण्ड, 08 अगस्त। भाई-बहन के प्रेम का खास और पवित्र त्योहार रक्षा बंधन शनिवार 9 अगस्त को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जिसे पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम और सम्मान का प्रतीक है।
ज्योतिषाचार्य पं. कौशलेन्द्र मिश्रा के अनुसार उदयातिथि के अनुसार रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन शनिवार को राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 5:47 बजे से लेकर दोपहर 1.24 बजे तक बताया गया है, जिसकी अवधि 7 घण्टे 37 मिनट की रहेगी।
इस बार दिख रहा है खासा उत्साह
इस बार महिलाओं में रक्षा बंधन के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उधर भिण्ड शहर के सदर बाजार, गांधी मार्केट के आसपास, बजरिया, इटावा रोड, ग्वालियर रोड, अटेर रोड, परेड चौराहा आदि स्थानों पर राखियों की दुकानें सजाई हुई हैं। साथ ही मिठाइयों की दुकानें भी जोरशोर से सजी हुई हैं। खरीदारी अधिक होने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं। इस बार बाजार में काफी महंगी-महंगी राखियां भी विक्रय के लिए उपलब्ध हैं।
राखी की दुकानों पर उमड रही भीड
शहर के बाजार में सजी राखियों की दुकान पर महिलाओं की भीड उमड रही है। बहने अपने भाइयों के लिए पसंदीदा राखियां खरीदने में जुटी हुई हैं। इस बार बाजार में पिछले साल की अपेक्षा राखियों की क्वालिटी अधिक प्रकार की डिजायन एवं कलर में देखने को मिल रही हैं। बहने अपने भाई के पसंद की राखियां खरीदने के लिए रविवार को बाजार में उमडती देखी गईं।
रक्षाबंधन पर बाजार में तैनात रहेगा पुलिस बल
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में रक्षाबंधन के पावन पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए भिण्ड पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर और थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मुकेश शाक्य के नेतृत्व में शहर के मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों और व्यस्त इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत ने दोनों थाना प्रभारियों के साथ मिलकर शहर का पैदल भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
त्योहार को देखते हुए बाजारों में रक्षाबंधन से जुडी खरीदारी के लिए लोगों की भीड उमड पडी। इसे ध्यान में रखते हुए भीडभाड वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई, ताकि बहनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे रक्षाबंधन के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए यह संदेश दिया कि मिलजुल कर इस पवित्र त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाएं।