‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 08 अगस्त। 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना गंगल द्वारा कार्यालय जनपद पंचायत लहार में किया गया। जो 15 अगस्त तक समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अभियान अंतर्गत बैनर, पोस्टर जारी किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। समस्त ग्राम, ग्राम पंचायत वासियों से अभियान में जुडने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के विकास खण्ड समन्वयक बीरेन्द्र जाटव, योगेन्द्र गुर्जर, खण्ड पंचायत अधिकारी मायाराम अर्गल, पीसीओ एम राजन, जन अभियान परिषद लहार के विकास खण्ड समन्वयक सुनील कुमार चतुर्वेदी ने शपथ दिलवाई। कार्यक्रम समाजसेवी रणवीर कौरव, देवेश राजावत, बनवाली लाल, रामवरण रावत, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक आदि उपस्थित हुए। अंत में आभार जन अभियान के समन्वयक सुनील कुमार चतुर्वेदी ने किया।