कार्यालय प्रमुख एवं उनके अधीनस्थ शनिवार एवं रविवार को कार्यालय में उपस्थित रहकर शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें : कलेक्टर

– दोनों दिवस में कार्य ना करने एवं विभागीय तथा जिले की रैंक में सुधार ना आने पर होगी नियमानुसार कार्रवाई

भिण्ड, 18 जुलाई। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने राज्य लोकसेवा अभिकरण, लोकसेवा प्रबंधन विभाग द्वारा 20 से 22 जुलाई तक जारी होने वाली माह जून की राज्य स्तरीय सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग में एवं आमजन की अति आवश्यक सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण हेतु तथा जिले की सीएम हेल्पलाइन रैंक में सुधार हेतु समस्त कार्यालय प्रमुखों को एवं उनके अधीनस्थ ब्लॉक/ तहसील/ जनपद आदि कार्यालयों को शनिवार 19 जुलाई एवं रविवार 20 जुलाई को कार्यालय में उपस्थित रहने एवं ग्रेडिंग माह (एक से 30 जून) की शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा है कि समस्त जिला अधिकारी/ विभाग प्रमुख सुनिश्चित करेंगे की उनके समस्त एल-1 अधिकारी कार्यालय आदेशानुसार कार्य करेंगे तथा निरंतर निगरानी रखेंगे एवं प्रत्येक 2-2 घण्टे की प्रगति रिपोर्ट से कलेक्टर तथा अपर कलेक्टर भिण्ड को अवगत करवाएंगे। दोनों दिवस में जिला अधिकारी स्वयं अपने विभाग की समीक्षा सुबह 10 बजे करते हुए अपर कलेक्टर भिण्ड को अवगत करवाएंगे। 19 एवं 20 जुलाई को शाम 7 बजे गूगल मीट के माध्यम से निराकरण की समीक्षा की जाएगी एवं लंबित शिकायतों की डिटेल समीक्षा की जाएगी। दोनों दिवस में भी कार्य ना करने एवं विभागीय तथा जिले की रैंक में सुधार ना आने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।