दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सार्थक महिला का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न

– नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोतीरानी, कार्यकारी अध्यक्ष साधना, सचिव रूबी, कोषाध्यक्ष रिंकी जैन ने ली शपथ

भिण्ड, 18 जुलाई। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सार्थक महिला का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम शहर के कीर्तिस्तंभ जैन मंदिर परिसर में गुरुवार की शाम को आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंच उदघाटन, चित्र अनावरण एवं दीपप्रज्वलन के साथ हुई। इसके अलावा महावीर प्रार्थना एवं मंगलाचरण भी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद बीना ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, शपथ विधि अधिकारी आलोक जैन राष्ट्रीय संयुत मंत्री फेडरेशन, अतिविशिष्ट अतिथि अनुपम चौधरी ग्वालियर रीजन अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि आशीष जैन चंबल रीजन सचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एसके जैन, राष्ट्रीय सहसचिव महावीर प्रसाद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील जैन, निर्देशक मण्डल सदस्य राकेश जैन बच्चू, चित्र अनावरणकर्ता निशा-राकेश जैन, द्वीप प्रज्जवलन कर्ता नीता-चक्रेश जैन, मंच उदघटनकर्ता नेहा जैन अडोखर, पूजा जैन मंचासीन रहे। मंच संचालन सुनील जैन, अल्पीत जैन ने किया। कार्यक्रम संयोजक स्नेहलता जैन, मोतीरानी जैन, मंजू जैन बजरिया सहित समस्त दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सार्थक महिला कार्यकारणी उपस्थित रही। कार्यक्रम में भिण्ड जिले की सभी शाखाएं राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।