पेंशनरों को केन्द्र के समान दें महंगाई भत्ता : इन्द्रपाल

– मप्र पेंशनर्स समाज शाखा भिण्ड की बैठक आयोजित

भिण्ड, 13 जून। मप्र पेंशनर्स समाज शाखा भिण्ड की बैठक पुराने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में गुरुवार को आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह कुशवाह मौजूद रहे।
बैठक में अध्यक्ष कुशवाह ने कहा कि हमारा संगठन लंबे समय से पेंशनरों की मांगों के लिए संघर्ष करता आ रहा है। सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं। सरकार से हमारी मांगे है कि राज्य पेंशनरों को केन्द्रीय पेंशनरों के समान 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। राज्य पेंशनरों के आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। वहीं राज्य पेंशनरों को आयकर से मुक्त किया जाए। राज्य पेंशनरों को एक हजार रुपए मासिक चिकित्सा भत्ता दिया जाए। मप्र-छत्तीसगढ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6)(1) को विलोपित की जाए। इसके अलावा राज्य के सेवानिवृत्त शिक्षकों को 300 दिन का अर्जित अवकाश का नकदीकरण कराया जाए। राज्य पेंशनरों को पूर्वानुसार रेलवे किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाए। राज्य पेंशनरों को 6वें वेतनमान का 32 माह एवं 7वें वेतनमान का 27 माह का एरियर का भुगतान किया जाए। राज्य पेंशनरों को बढी हुई पेंशन दर का लाभ क्रमश: 65 वर्ष पर 5 प्रतिशत, 70 वर्ष पर 10 प्रतिशत, 75 वर्ष पर 15 प्रतिशत और 80 वर्ष पर 20 प्रतिशत दिया जाए।
राज्य के रिटायर शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ 35 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के दिनांक से दिया जाए। पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण यथा समय करने के लिए जिला स्तर पर पेंशनर्स कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। पेंशनर्स ने कहा कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में श्रीराम वैद्य, आरडी शर्मा, आनंद माधव तिवारी, रमेश बाबू शर्मा, राधाकांत शर्मा, माता प्रसाद गौतम, श्याम स्वरूप माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।