पानी चालू कराने के लिए पार्षदों ने टाटा के अधिकारियों से की चर्चा

भिण्ड, 11 जून। टाटा कंपनी द्वारा नगरिय क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन का कार्य विगत 2018 से चालू हुआ था जो तीन वर्ष में पूरा होना था, लेकिन आज 2025 तक भी कार्य पूर्ण न होने से पार्षदों में असंतोष व्याप्त है। इसी संबंध में पार्षदों ने टाटा कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की कि यह टाटा की पाइप लाइन कब चालू होगी, क्योंकि शहर में पुरानी पाइप लाइन पडी है वह कई स्थानों पर जर्जर हो जाने के कारण गंदा पानी आ रहा है। जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस पर टाटा कंपनी के मैनेजर सुनील सिकरवार एवं इंजीनियर रवि शर्मा ने कहा कि दो माह के अंदर पानी चालू करने का प्लान है, कई वार्डों में कार्य प्रगति पर हैं, जिसमें पानी जल्दी चालू होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील बाल्मीक, पार्षदगण मनोज जैन, वीरेन्द्र कौशल, किशन सोनी, जद्दू खान, कृष्ण यादव, छोटे नरवरिया आदि ने वार्ड में बोर कराने, पाइप लाइन जोडने एवं मरम्मत कराने आदि पर कहा कि जिन वार्डों में पानी की या रोड मरम्मत की समस्या है, इन्हें शीघ्र दुरुस्त कराएं, जिससे सभी को साफ और स्वच्छ पानी मिल सके। टाटा के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही लाइनों को दुरस्त किया जाएगा एवं जहां-जहां कनेक्शन नहीं हुए हैं, उन्हें भी पूर्ण कर बहुत ही जल्दी पानी चालू किया जाएगा।