अटेर और भिण्ड ब्लॉक की बीएलबीसी बैठक आयोजित

भिण्ड, 11 जून। जिले में अटेर और भिण्ड के ब्लॉकों को शामिल करते हुए बीएलबीसी बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में किया गया। जिसमें एलडीएम जितेन्द्र कुमार, डीआईसी भिण्ड से बीएल मरकाम, एसआरएलएम से अमृतलाल, डूडा से विजय सक्सैना सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक, आरसेटी डायरेक्टर उपस्थित रहे। भिण्ड एवं अटेर ब्लॉक के वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त उपलब्धियों पर चर्चा की गई तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य एवं उसके प्राप्ति के संबंध में चर्चा की गई। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमक्रांति योजना, अंत्यावसायी योजना, स्वसहायता समूह में सीसीएल कराने व अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। सीएफएल की ओर से प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न वित्तीय साक्षरता शिविर तथा उसमें दिए जाने वाली जानकारियों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। पिछले वर्ष के लंबित प्रकरण के तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए गए, सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से लक्ष्य की प्राप्ति करने के निर्देश दिए गए।