प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को समृद्ध एवं विकसित बनाया : संध्या राय

– सांसद ने पत्रकार वार्ता में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

भिण्ड, 11 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से सिद्धि के गौरवशाली 11 वर्ष पूर्ण होने पर भिण्ड दतिया सांसद संध्या राय ने सर्किट हाउस पर पत्रकारवार्ता में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
सांसद संध्या राय ने पत्रकारवार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 11 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है। इसी कारण हम विकसित भारत और अमृतकाल को जमीन पुर उतरते हुए देख रहे हैं। पिछले 11 वर्षों में भारत ने गरीब और जन कल्याण के अभूतपूर्व कार्य किए गए गए हैं। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रहित में अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक को खत्म करना, नया वक्फ कानून और सीएए लागू करना तथा विधायी निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण जैसे साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक छवि को दुनिया भर में स्थापित किया है। पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने एससी-एसटी-ओबीसी समेत समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है। महिलाओं को नेतृत्व में लाने के लिए उन्हें सेना, शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के हर क्षेत्र में अवसर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नगर पालिका को नगर निगम सैनिक स्कूल ऐसे अनेक योजनाओं के साथ क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोडा गया है। पत्रकार वार्ता में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया एवं संजीव काकर, कृष्णाकांता तोमर, रविसेन जैन, सज्जन सिंह यादव, मनोज अनंत, प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, सिद्धार्थ जैन, रोहित शाक्य, मोनू नरवरिया विशेष रूप से मौजूद थे।