खनिज टीम ने गडा चाचड और ककाहारा से रेत से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकडे

– एनजीटी की रोक के बावजूद जारी है चंबल नदी में अवैध रेत खनन

भिण्ड, 07 जून। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की रोक के बावजूद जिले में चंबल नदी से अवैध रेत निकासी का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनिज विभाग ने रात में की गई कार्रवाई में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत के साथ पकडे हैं।
डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता के नेतृत्व में खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने रात करीब एक बजे कार्रवाई शुरू की। टीम पहले सिंध नदी के ककहारा रेत खदान पहुंची, जहां से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकडे गए। इन्हें नयागांव थाने में रखा गया है। इसके बाद सुबह तीन बजे फूप थाना क्षेत्र के गडा चाचड गांव में चंबल नदी के पास से एक और ट्रैक्टर-ट्रॉली पकडा गया, जिसे फूप थाने में रखा गया है। खनिज इंस्पेक्टर संजय धाकड ने बताया कि ककहरा गांव से दो और फूप क्षेत्र के गडा चाचड से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकडा गया है। सभी वाहनों को थाने में खडा करा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की रोक के बावजूद चंबल से अवैध रेत निकासी जारी है। इससे नदी की जैव विविधता को नुकसान पहुंच रहा है। चंबल में घडियाल, डॉल्फिन जैसी दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध खनन के पीछे काम कर रहे लोगों की पहचान और उन्हें मिल रहे संरक्षण की जांच के लिए अब तक कोई विशेष टीम नहीं बनाई गई है।