नशाबंदी योजनांतर्गत बैठक 9 को

भिण्ड, 07 जून। उप संचालक सामाजिक न्याय एंव दिव्यांगजन सशक्तिकरण भिण्ड ने बताया कि 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शासन के निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में 9 जून को दोपहर एक बजे कलेक्टे्रट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड, वनमण्डल अधिकारी भिण्ड, महिला एवं बाल विकास अधिकारी भिण्ड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड, जिला सयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग भिण्ड, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड, जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड, सहायक संचालक पिछडा वर्ग भिण्ड, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण भिण्ड, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड, जिला योजना अधिकारी भिण्ड, डॉ. सुरेश बंसल एवं मनोज झा उक्त बैठक में मौजूद रहेंगे।