– बिना परमिशन कर रहे थे ट्रांसपोर्ट
भिण्ड, 07 जून। वन विभाग के अमले ने आरा मशीन पर लकडी ले जाते हुए तीन ट्रेक्टर पकडे हैं। इनमें डेढ सौ क्विंटल से ज्यादा लकडी भरी हुई थी। वन अमले को तस्करी की सूचना मिली थी इस पर तीनों पर कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग के उडनदस्ते को सूचना मिली कि हैवतपुरा रोड पर स्थित आरा मशीन पर अवैध रूप से लकडी की तस्करी की जा रही है। यहां लकडी माफिया नीम, रेमजा, आम के पेडों की अवैध कटाई करके ला रहे हैं। इस सूचना पर वन विभाग का दल सक्रिय हुआ। टीम के सदस्यों ने छापामारी की। तभी एजीएन गार्डन के पास आरा मशीन पर जा रहे तीन ट्रैक्टरों का फॉरेस्ट दल ने पीछा किया और तीनों को रोक लिया। तीनों वाहन चालकों से बातचीत की तो उन्होंने किसान की लकडी होना बताया। इस पर उनसे टीपी मांगी गई। कोई भी चालक लकडी का ट्रांसपोर्टिंग परमिशन नहीं दिखा पाए। दल ने तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकडते हुए वन मण्डल कार्यालय पर खडे कर दिए। तीनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई है। बताया गया कि शहर व आस-पास के क्षेत्र में लंबे समय से लकडी माफिया सक्रिय हैं। वे बीहड से लकडी की अवैध कटाई कर रहे हैं। इस लकडी को लाकर अवैध रूप से बेच रहे हैं। ऐसे ही लकडी माफियाओं पर वन विभाग के उडन दस्ते ने शनिवार को कार्रवाई की गई।