– नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग का हो रहा है आयोजन
ग्वालियर, 07 जून। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत से संबद्ध ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, दतिया जिले के नव चयनित आचार्य-दीदियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। वर्ग संयोजक, दतिया जिला प्रमुख एवं प्रांत पर्यावरण संयोजक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मन्दिर संस्कार धाम टप्पा तहसील मुरार ग्वालियर में आयोजित हो रहा है।
वर्ग को संबोधित करते हुए वर्ग संरक्षक, ग्वालियर के जिला अध्यक्ष एवं प्रांत पर्यावरण प्रभारी प्रहलाद सिंह घुरैया ने कहा कि आप सभी आचार्य दीदी यहां प्रशिक्षण लेने आए हैं यहां से सीखकर अपने गांव को स्वच्छ एवं स्वावलंबी बनाने में सहयोग करें। पौधारोपण कर गांव को हरा-भरा बनाएं। पानी का सदुपयोग करें। बरसात के पानी का संचय करें। अपने गांव को पन्नी मुक्त बनाएं। पर्यावरण युक्त गांव बनाना सरस्वती शिशु मन्दिर का मुख्य उद्देश्य है। पंजाबी साहित्य परिषद की पूर्व संयोजक एवं ग्वालियर की उपाध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता नीरु ज्ञानी ने अपने उदबोधन में कहा कि बेटी को पढाएं। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ रही हैं। उन्होंने बालिका शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से जानकारी दी और चर्चा की। नवीन आचार्य वर्ग की भूमिका वर्ग संयोजक ने रखी। अतिथि परिचय ग्वालियर जिला प्रमुख एवं वर्ग महाप्रबंधक होकम सिंह राजपूत ने कराया। अतिथि स्वागत अतर सिंह किरार एवं अनुराग सिंह परिहार ने किया। सत्र का संचालन संकुल प्रमुख संजय सिंह रावत ने किया। इस वर्ग में ग्वालियर विभाग के नव चयनित आचार्य-दीदी सहभागी हुए। यह जानकारी प्रचार प्रमुख सोनू बघेल ने दी।