ग्वालियर, 16 मई। जिले की मुरार थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीपी कॉलोनी से गुम हुए नाबालिग बालक को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी सुमन गुर्जर ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार फरियादी मनोज पाल निवासी सीपी कॉलोनी मुरार ने थाने में शिकायत की कि उसका 13.2 वर्षीय लडका गत 10 मई की शाम को घर से अपने दोस्तों से मिलने जाने की कहकर गया था, जो अभी तक वापस लौटकर नहीं आया है। मैंने अपने लडके की आसपास क्षेत्र में सभी जगह पर तलाश की एवं उसके दोस्तों व अपनी रिश्तेदारी में सभी जगह पर पता किया परन्तु उसका कुछ पता नहीं चला है। मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे लडके को बहला फुसलाकर ले गया है।
सीएसपी मुरार राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल ने थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में गुमशुदा बालक की पतारसी हेतु लगाया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल एवं रेलवे स्टेशन के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किए तो सीसीटीव्ही फुटेज में उक्त बालक ग्वालियर रेल्वे स्टेशन की तरफ जाता हुआ दिखा, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने उक्त बालक की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। दौराने तलाशी पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त गुमशुदा बालक नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन के प्लेट फार्म नं.एक पर बैठा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने तत्काल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाना से संपर्क किया। जिस पर से आरपीएफ थाने के बल द्वारा उक्त बालक की तलाश नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की गई तो बालक स्टेशन पर बैठा मिला। जिस पर से ग्वालियर पुलिस टीम ने उक्त नाबालिग बालक को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर ग्वालियर लाई। पुलिस द्वारा उक्त बालक का मेडीकल परीक्षण कराकर पृथक से बाल सम्प्रेण गृह में भेजा जाएगा।
बालक को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल, उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार, महिला प्रधान आरक्षक अर्चना कंषाना, आरक्षक योगेन्द्र सिंह गुर्जर, सायबर सेल से उपनिरीक्षक रजनी रघुवंशी, आरक्षक कपिल पाठक, जैनेन्द्र गुर्जर, शिवकुमार यादव, प्रदीप यादव की भूमिका रही।