भिण्ड, 23 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, एएसपी संजय पाठक के निर्देशन एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा लहार में पठान बाबा की मजार से एक आरोपी विपिन पुत्र विद्याराम पटयात निवासी वार्ड क्र.8 लहार को मय 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार कस्बा में पेट्रोलिंग के वक्त मुखबिर ने यह सूचना दी। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकडा। उक्त व्यक्ति देशी कट्टा लिए वारदात करने की नियत से खडा था। पुलिस को आता देख उसने भागने का प्रयास किया। लेकिन उसे घेर कर पकडा तथा उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना पहचान विपिन पुत्र विद्याराम पटयात निवासी वार्ड क्र.8 लहार के रूप में बताई। आरोपी की तलाशी के बाद उसकी कमर मे पीछे की ओर पेंट में एक 315 बोर का देशी कट्टा मिला व पेंट की दाहिनी जेब मे एक 315 बोर के जिंदा राउण्ड रखे मिला। आरोपी पर बीएनएस की धाराओं में प्रकरण कायम किया गया।