भिण्ड, 23 अप्रैल। जिले की 60 वर्षीय महिला जो वर्षों से मोतियाबिंद के कारण अंधेरे में जी रही थी, अब जिला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों की मेहनत और सरकारी स्वास्थ्य सेवा की बदौलत फिर से देख पा रही हैं। ईंट भट्टे पर काम करने वाली इस बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। जिला अस्पताल भिण्ड के डॉक्टरों को सलाम जो हर दिन किसी की दुनिया रोशन कर रहे हैं।
जिला प्रतिनिधि का चयन हेतु आजीवन सदस्यों की प्रारंभिक सूची का जिला शाखा भिण्ड में किया गया प्रकाशन
भिण्ड। सचिव भारतीय रेडकॉस सोसाइटी भिण्ड ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा भिण्ड के अंतर्गत आजीवन सदस्यों को सूचित किया जाता है कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मप्र राज्य शाखा भोपाल हेतु जिला प्रतिनिधि का चयन किए जाने हेतु जिला शाखा भिण्ड के आजीवन सदस्यों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन बुधवार को जिला शाखा भिण्ड में किया गया है। जिन सदस्यों को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो, वे अपने दावा/ आपत्ति पांच मई दोपहर तीन बजे तक रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय जिला चिकित्सालय परिसर भिण्ड में प्रस्तुत कर सकते हैं।