जाम से निजात दिलाने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 23 अप्रैल। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद द्वारा क्षेत्र में भारी वाहनों से आए दिन हो रहे हादसों एवं अवैध उत्खनन और गोहद चौराहे पर जाम की स्थिति को लेकर गोहद एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर गोहद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष गुर्जर, गणेशराम शर्मा, जगदीश माहौर, संग्राम सिंह तोमर, अवधेश शुक्ला, रमजानी खान, कैलाश माहौर, मायाराम राठौर, तहसील शाह, पिंकी उच्चाडिया, महेश कौशल, उमाशंकर शर्मा, गुट्टी शर्मा, कैलाश जाटव, गौरव कौहली, सोनू गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने मण्डी सचिव पर लगाए आरोप

भिण्ड। गोहद भाजपा मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने मुख्यमंत्री मप्र शासन, कृषि मंत्री, संचालक मण्डी बोर्ड जिला कलेक्टर एवं गोहद एसडीएम को लिखे पत्र में गोहद कृषि उपज मण्डी सचिव प्रशांत पाण्डे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि मण्डी सचिव द्वारा मंडी टेक्स की चोरी कर शासन को राजस्व की हानि हो रही है। मण्डी परिसर में सचिव के चहेते व्यापारियों का दबदबा है, जो किसानों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में मण्डी सचिव का स्थानांतरण अनिवार्य है, जिससे राजस्व की हानि बच सके। वहीं मण्डी सचिव प्रशांत पाण्डे ने कहा कि मण्डी समिति के लिए किसान व व्यापारी दोनों बराबर हैं, हमें दोनों के हितों का ध्यान रखना हैं। मेरी पदस्थापना के बाद गोहद मण्डी की आय में बृद्धि हुई है, इसका प्रमाण मण्डी का रिकार्ड है।