भिण्ड, 27 सितम्बर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर के लोग माता की भक्ति में डूबे हुए हैं। नवरात्रि के अवसर पर नव युवकों द्वारा कस्बे में भव्य पण्डाल सजाकर देवी प्रतिमाएं स्थापित की गई है। जिसमें प्रतिदिन होने वाली माता की आरती में दर्शनार्थियों की अपार भीड़ उमड़ रही है। तो वहीं प्राचीन हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर रात्रि कालीन आरती में दर्शनार्थियों की जोरदार भीड़ उमड़ रही है।
हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर शनिवार को पंचमी की आरती के दौरान माता के दरवार में छप्पन भोग लगाया का आयोजन किया गया है और आरती के पश्चात सभी दर्शनार्थियों के बीच छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया है। आरती के दौरान मन्दिर पर महिला, पुरूष दर्शनार्थियों के साथ-साथ बच्चों की जबरदस्त भीड़ लगी दिखाई दे रही थी।