भिण्ड, 01 अप्रैल। ग्वालियर भिण्ड हाईवे सिक्स लेन और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर संत समाज द्वारा आम जनमानस के साथ 10 अप्रैल से खण्डा रोड पर अखंड आंदोलन होना तय हुआ है।
अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष संत कालीदास महाराज की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आंदोलन स्थल को लेकर भूमिया सरकार के महंत हरिओम दास ने समाज सेवियों नौजवानों के साथ आंदोलन स्थल का मुआयना किया तथा जिले के सभी संत समाज को अवगत कराया। मंगलवार को नौजवानों और समाज सेवियों के साथ हरिओम दास ने भिण्ड एसडीएम अखिलेश शर्मा को आंदोलन के संबंध में आवेदन सौंपा।
उन्होंने बताया कि 30 मार्च तक का सरकार ने एनएच 719 का कार्य शुरू करने का समय दिया था, जो समाप्त हो चुका है। 10 अप्रैल को अखंड आंदोलन राम नाम संकीर्तन के साथ शुरू होगा। यह मानव जीवन और गौ माता को बचाने का अभियान है, यह धर्म की लडाई है। हरिओम दास ने शहीद स्मारक जाकर भूतपूर्व सैनिक संघ जिला अध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाह और अन्य पूर्व सैनिकों से मुलाकात की और 10 अप्रैल से होने वाले अखंड आंदोलन को लेकर चर्चा की।