जिले के अवदेश जापान में इंजीनियर पद पर चयनित

भिण्ड, 01 अप्रैल। जिले की तहसील अटेर के ग्राम भुजपुरा निवासी अवदेश बघेल का जापान के ओसाका शहर में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है। फूजी संग्युओ गवर्नमेंट लिमिटेड में जापान देश में काम करेंगे।
मप्र सरकार पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग ने हाल ही में पिछडा वर्ग के युवाओं को विदेश में प्रशिक्षण देने के लिए योजना शुरू की है। योजना के अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं। अवधेश बघेल बताते है कि उन्होंने योजना में चयन होने के बाद भोपाल के पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र में जापानी भाषा का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया। दो साल तक उन्होंने भोपाल में ट्रेनिंग के बाद इन्होंने जापान सरकार द्वारा ली जाने वाली लेंग्वेज परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया। इसके बाद इन युवाओं को जापान की सरकार की मांग अनुसार विशेष कौशल में प्रशिक्षित किया गया। योजना में पहले चरण के बैच में 30 उम्मीदवारों में से 24 उम्मीदवारों ने जापान सरकार द्वारा ली जाने वाली लेंग्वेज परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इन युवाओं को भी प्रशिक्षण के लिए जापान भेजने की विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। योजना में चयनित युवाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है।