भिण्ड, 29 मार्च। मालनपुर स्थित सिंघवारी आंगनबाडी केन्द्र पर ‘पोषण भी पढाई भी’ के तहत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें सेक्टर पर्यवेक्षक सुनीता छारी ने प्रशिक्षण का मूल्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि जन्म से 6 वर्ष तक के बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए पोषण और पढाई दोनों अति आवश्यक है, पोषण शरीर को उर्जावान और स्वस्थ रखने तथा पढाई बच्चों के ज्ञान और कौशल को विकसित करने के लिए आवश्यक है।
मास्टर ट्रेनर शेरपुर पर्यवेक्षक वंदना शर्मा ने बताया कि सक्षम आंगनबाडी एवं पोषण 2.0 के तहत ‘पोषण भी पढाई भी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा कार्यकर्ताओं को बच्चों से संबंधित कहानी, कविताएं, रोल प्ले और टीएलएम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। 50 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया, साथ ही सभी कार्यकर्ताओं के अनुभवों को सांझा किया गया।