भिण्ड, 29 मार्च। किशोरी बोट क्लब के अरविंद गुर्जर और अमन राजावत ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में खेलते हुए दो हजार मीटर रोइंग डबल पूल में तथा दो हजार क्वाटर पूल में गोल्ड मेडल लेकर के भिण्ड का नाम रोशन किया है, इससे पहले भी वह निरंतर मेडल लेकर के भिण्ड और मध्य प्रदेश खेल अकादमी का नाम रोशन कर रहे हैं। यह जानकारी किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक राधेगोपाल यादव के द्वारा दी गई।
अरविंद गुर्जर की मां कोमेश तथा पिता श्याम सिंह गुर्जर ग्राम गोना हैं तथा अमन राजावत की मां सुनीता देवी, पिता राकेश सिंह हैं। दोनों ही खिलाडियों ने अपना प्रारंभ गौरी सरोवर भिण्ड से किया और खेल अकादमी में उनका चयन हुआ, तदुपरांत कोच अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दलबीर सिंह के निर्देशन में प्रशिक्षण लेकर निरंतर कामयाबी की सीढी चढने जा रहे हैं।
चंडीगढ मैं सुखना झील में राष्ट्रीय इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता 21 मार्च से 28 मार्च तक संपन्न हुई, जिसमें 26 मार्च को डबल्स में अरविंद गुर्जर ने अपने सहपाठी के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं 28 मार्च को क्वार्टर पूल में अरविंद गुर्जर अमन राजावत, वेदान्त और हरिओम के साथ मिलकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उनकी उपलब्धि पर डॉ. योगेंद्र यादव, शिव प्रताप सिंह भदौरिया, राहुल यादव भूरे, गगन शर्मा, अमित सिरोठिया, धर्मेन्द्र भदौरिया, राहुल मिश्रा एवं शहर के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।