अब भारी वाहन घुसेंगे शहर में, हादसां की आशंका बढ़ी
भिण्ड 07सितम्बर:- शहर में भारी वाहन प्रवेश न करें, इसके लिए प्रशासन की पहल पर नगर पालिका ने प्रायवेट बस स्टेण्ड के पास बेरियर लगाया था। जो रविवार की अल सुबह अनियंत्रित गति से आते हुए कंटेनर ने तोड़ डाल। इससे शहर में भारी वाहनों के घुसने का रास्ता साफ हो गया और शहर में हादसे होने की आंशका बढ़ गई है। शहर में हैवी वाहनों की रोकथाम के लिए लगाए गए बैरियर एक बार फिर बेअसर साबित हुए। रविवार अल सुबह करीब 4 बजे ग्वालियर की ओर से आ रहे एक कंटेनर ने बस स्टैंड के पास लगे बैरियर को तोड़ दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बैरियर पूरी तरह उखड़कर सड़क पर गिर गया और करीब तीन घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। बाद में नगर पालिका ने सुबह 7 बजे टूटा बैरियर हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।
नगर पालिका ने शहर में हैवी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बैरियर लगाए थे। शुरुआत में उनकी ऊंचाई अधिक रखी गई थी, जिससे कंटेनर और ट्रक आसानी से निकल जाते थे। कई बड़े वाहन तो निकलने की कोशिश में फंसकर उसे तोड़ देते थे। यह तीसरी बार हुआ जब बैरियर फिर से तोड़ दिया गया। ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही गंभीर दुर्घटनाओं को न्योता देती है। लोगों का कहना है कि बस स्टैंड और कोतवाली के पास स्थायी बैरिकेडिंग जरूरी है ताकि ट्रक-बोझिल वाहन सीधे बाईपास से निकाले जा सकें।
इनका कहना है-
अज्ञात कंटेनर चालक ने बैरियर तोड़ा है। नगर पालिका को पत्र लिखकर बैरियर दोबारा लगाने और पुख्ता इंतजाम की मांग की जाएगी। साथ ही रात के समय हैवी वाहनों की एंट्री रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। राघवेंद्र भार्गव, ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी भिण्ड