इंडस्ट्रीज क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सूर्या रोशनी ने टेवा को हाराया

सूर्या रोशनी, सीजी पावर कंपनी के ग्राउण्ड में खेला गया पहले मैच

भिण्ड, 28 फरवरी। वर्ष 2025 इंडस्ट्रीज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव ने मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में एचआर मैनेजर एसोसिएशन के तत्वावधान में सूर्या रोशनी एवं क्रॉम्पटन इंडस्ट्री में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाडियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने कहा कि हार्डवर्क के साथ-साथ खेलकूद भी अति आवश्यक है। इस अवसर पर सर्फ यूनिट 8 राजेश खन्ना सूर्य रोशनी यूनिट हेड तपन कुमार बंदोपाध्याय कार्यक्रम में विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलपति राकेश राठौर, एचआर फॉर्म अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, सूर्या कंपनी से मुकुल चतुर्वेदी, जमना ऑटो से शम्सी संजय सिंह कुशवाह, योगेश चौहान, गोदरेज से ज्योत्सना, एसआरएफ से संतोष पाठक, क्रिकेट टूर्नामेंट संयोजक भगवान सिंह वैश्य, थाना प्रभारी मालनपुर प्रदीप सोनी एवं मालनपुर पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।
सूर्य रोशनी लिमिटेड एवं सीजी पावर कंपनी के ग्राउंड में खेला गया। जिसमें सूर्या रोशनी, टेवा, एपीआई, अदानी पीएलआर, एसआरएफ, गोदरेज, वीआरएस, जमना ऑटो, सीजी पावर, सन फार्मा, विक्रम मूलांस, जेके टायर, जेबी मंगाराम, मोंडलेज आदि कंपनियों की टीम क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। आज पहला मैच टेवा और सूर्या रोशनी के बीच खेला गया। जिसमें टेवा ने पहले 118 रनों का लक्ष्य दिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए शिवप्रताप सिंह भागवत ने चार विकेट लिए काम स्कोर पर रोका, जिसके जवाब में सूर्या रोशनी ने 15 ओवर 3 गेंद में एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत लिया। धर्मेन्द्र भारद्वाज बैटिंग करते हुए 50 रन बनाए, सीजी पावर मैदान ने पहले मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर ईकोन आंतरी ने 178 रनों का लक्ष्य दिया, इसके जवाब जिसके जवाब में विक्रम वुलस 69 हाराया। पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही बीआरएस फूड्स पारस ने पहले बैटिंग करते हुए 59 रनों का लक्ष्य दिया, जिसकी जवाब में एसआरएफ ने 4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेके टायर और सुप्रीम के बीच खेला गया। मुनीश शर्मा ने टूर्नामेंट का पहला शतक बनाया, 110 रनों की बदौलत 201 रनों का लक्ष्य दिया। सुप्रीम ने 8 ओवरों में 65 रन बना दिए थे।