सेवानिवृत्ति पर पुलिस कर्मियों का विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 28 फरवरी। जिले में पदस्थ तीन पुलिस कर्मचारियों की सेवा पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिण्ड में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस मुख्य लिपिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिण्ड रामप्रकाश सोनी, कार्यकारी उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह गौड एवं कार्यकारी सउनि नरेश सिंह जादौन को प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प माला पहनाकर विदाई देते हुए सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर एसपी भिण्ड डॉ. असित यादव, अतिपुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, डीएसपी मुख्यालय दीपक तोमर, आरआई अरविन्द्र सिकरवार, सूबेदार इंद्रपाल राठौर, सूबेदार आदित्य मिश्रा एवं कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।