दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पलडा भारी है : तोमर

-प्रयागराज का महाकुंभ भारतीय संस्कृति का त्यौहार है करोडों लोग महाकुंभ में लगा रहे हैं आस्था की डुबकी

भिण्ड, 06 फरवरी। मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने भिण्ड प्रवास के दौरान सर्किट हाउस पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का पलडा भारी है। दिल्ली की जनता भाजपा के साथ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश की जनता ने विकास और प्रगति के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों को आशीर्वाद प्रदान कर रही है।
तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का मेला आयोजित किया गया है, जिसमें भारत के ही नहीं विदेश से भी करोडों की संख्या में श्रद्धालुजन गंगा जमुना सरस्वती त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ का आनंद प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ मेले पर व्यवस्थाओं पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, हर आदमी की सुरक्षा और सभी घाटों पर श्रद्धा भाव से श्रद्धालुजन स्नान कर सकें। विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक व्यक्ति हैं, जिन्होंने सनातन धर्म को मजबूत बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ हमारी भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण त्यौहार है।
विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर भिण्ड-इटावा हाईवे 719 राजमार्ग सिक्स लाइन से शीघ्र जुडेगा, ताकि लोगों को आवागमन में कोई कठिनाइयां ना हो और विकास में भी एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त होगा। बहुत जल्दी ही इसकी डीपीआर बनाकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आचार्य विहसत सागर महाराज के पंचकल्याण महोत्सव में शामिल होने के लिए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मैं आया हूं। यह बहुत बडा कार्यक्रम है और जैन संतों की अमृतवाणी ही हमारे लिए एक प्रेरणादायक के रूप में सनातन धर्म और विचारों के साथ आगे बढने का काम कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष के साथ विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया विशेष रूप से मौजूद थे।