दुर्घटना में युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 28 जुलाई। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डांग बिरखडी के पास हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बलराम पुत्र हरिविलास खटीक निवासी वार्ड क्र.13 खटीक मोहल्ला मेहगांव ने पुलिस को सूचना दी कि गत शुक्रवार की रात्रि मेें उसका पुत्र संजय खटीक उम्र 21 साल कहीं जा रहा था तभी ग्राम डांग बिरखडी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
बोलेरो की टक्कर से प्रौढ घायल
वहीं फूफ थाना पुलिस को फरियादी जगदीश पुत्र रामरतन कुशवाह उम्र 43 साल निवासी वार्ड क्र.नौ फूफ ने बताया कि शनिवार की रात्रि में उसका भाई लायक सिंह कुशवाह घर लौट रहा था, तभी अटेर तिराहे पर बोलेरो क्र. एम.पी.07 जी.ए.8717 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर उसे टक्कर मार दी, जिससे फरियादी का भाई घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट बुलेरो चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस, 185 एमबी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।