आलमपुर कॉलेज में 31 को होगा प्रेमचंद जयंती समारोह

भिण्ड, 28 जुलाई। हिन्दी और उर्दू के महानतम लेखक कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती 31 जुलाई के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय आलमपुर के हिन्दी विभाग द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रम 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से सेमिनार हॉल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रेमचंद परंपरा के देश के प्रसिद्ध कथाकार महेश कटारे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। अन्य वक्ताओं में रविन्द्र झारखरिया वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर ग्वालियर और डॉ. कामिनी मैडम सेवढ़ा उपस्थित रहेंगी।
नई पीढ़ी को बताना होगा कि प्रेमचंद का लेखन अपने समय का ऐतिहासिक दस्तावेज है। उनके लेखन को अंग्रेजों ने प्रतिबंधित किया, लेकिन उन्होंने लिखना नहीं छोडा। उनकी कहानियां और उपन्यास आज भी सबसे ज्यादा पढ़े जाते हैं। आलमपुर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में यह आयोजन मददगार होगा। आयोजन में अंचल के कवि, लेखक, विचारक, पत्रकार, शिक्षक, विद्यार्थी, शोधार्थी, गणमान्य नागरिक और साहित्य प्रेमियों से शामिल होने हेतु अनुरोध है।