भिण्ड, 28 जुलाई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर पालिका के सामने स्थित दुकान का ताला तोडकर दो आरोपियों ने दुकानदार से रंगदारी कर डेढ लाख रुपए की मांग की। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 331(1), 331(3), 324(1), 308(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी पारस जैन पुत्र रामकुमार उम्र 50 साल निवासी शास्त्री चौराहा लश्कर रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत 17 जुलाई की दोपहर में आरोपीगण मलखान भदौरिया, छोटू भदैरिया निवासीगण बीटीआई सीता नगर भिण्ड ने उसकी दुकान का ताला तोडकर दुकान चलाने के नाम पर एक लाख 50 हजार रुपए अवैध रूप से मांगे, जब फरियादी ने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ रंगदारी की।