– अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन राजसात करने की कार्रवाई
भिण्ड, 05 अगस्त। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण मिश्रा ने मंगलवार को हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जसावली हायर सेकेण्ड्री स्कूल में दर्ज 200 बच्चों में से मात्र 27 बच्चे ही उपस्थित मिले एवं तीन अतिथि शिक्षक भूपेन्द्र सिंह, वर्षा वैध, मनोज सिंह बिना सूचना के स्कूल में अनुपस्थित मिले, उक्त तीनों लापरवाह शिक्षकों के 7-7 दिवस का वेतन माह अगस्त का राजसात करने के निर्देश बीईओ रौन को दिए।
एसडीएम यादव ने कमलेश रायपुर हायर सेकेण्ड्री स्कूल का निरीक्षण किया, इस दौरान विद्यालस पदस्थ 17 शिक्षकों में से 11 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले एवं 202 बच्चों में ो मात्र 12 बच्चे ही उपस्थित मिले, जिनका शैक्षणिक स्तर भी कमजोर पाया गया। हाजिरी रजिस्टर चेक कर उपस्थित शिक्षकों से उसका मिलान करने पर 5 शिक्षक वीरेन्द्र कुमार भारद्वाज, सत्येन्द्र सिंह भदोरिया, राजीव सिंह, श्रीमती संजू शर्मा, पुरुषोत्तम भारद्वाज के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर थे, लेकिन स्कूल में अनुपस्थित पाए गए और शिक्षक ओंकार सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, नरेन्द्र कुमार यादव, पवन कुमार पाण्डेय, शिवकुमार शर्मा, राहुल सिंह जादौन बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उक्त सभी लापरवाह शिक्षकों का 5-5 दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश बीईओ रौन को दिए। साथ ही बोनापुरा हाईस्कूल में शिक्षक अनूप मिश्रा बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, जिनका तीन दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए तथा पदस्थ प्राचार्य कमलेश नारायण त्रिपाठी की शैक्षणिक उदासीनता एवं अनुपस्थित शिक्षकों की अनुपस्थिति हाजिरी रजिस्टर में न लगाने के चलते प्राचार्य के विरुद्ध गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र कलेक्टर भिण्ड को भेजा गया है।
कक्षा 11वीं और 12वीं के बच्चों को पढाया बायोलॉजी
एसडीएम विजय सिंह यादव ने हायर सेकेण्ड्री स्कूल जसावली में कक्षा 11वीं और 12वीं के बायोलॉजी एवं एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राओं से संवाद किया एवं उन्हें बायोलॉजी पढाकर ज्ञानवर्धन किया, साथ ही बच्चों को बताया कि वह किस प्रकार अपने अध्ययन के स्तर को बेहतर कर सकते हैं।