श्रीराम जानकी मन्दिर पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव आयोजित

भिण्ड, 07 अगस्त। आलमपुर में चंदेल मोहल्ला में स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी मन्दिर पर तीन दिवसीय सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर के धर्मप्रेमी बंधुओं एवं माताएं बहनों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के पश्चात विधिवत वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया गया। इसके बाद अंतिम दिन शिवभक्त बडे-बडे पात्रों में शिवलिंग रखकर गाजे बाजे के साथ हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए सोनभद्रिका नदी पर पहुंचे जहां पर शिवलिंग विसर्जित किय गए। इस धार्मिक आयोजन में ऊषा-शंकर सोनी को यजमान बनाया गया। कार्यक्रम संरक्षक भागवताचार्य पं. रामकुमार शास्त्री ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में श्रवण मास में शिवलिंग निर्माण का बहुत बडा महत्व है। श्रवण मास में प्रत्येक व्यक्ति को भगवान शिवजी की अराधना करना चाहिए। भगवान शिव की अराधना से हमारे परिवार में सुख शांति रहती है।