जलक्रीडा में भिण्ड के प्रभाकर राजावत को मिला एकलव्य अवार्ड

भिण्ड, 07 अगस्त। गौरी सरोवर स्थित किशोरी वोट क्लब एवं वाटर स्पोर्ट्स सेंटर से प्रारंभिक प्रशिक्षण लेकर भोपाल स्थित खेल अकादमी में रोइंग के चीफ कोच अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दलबीर सिंह के प्रशिक्षण के फलस्वरूप जिले के ग्राम भरौली निवासी प्रभाकर राजावत पुत्र मंजू दीवान सिंह राजावत को मप्र सरकार के खेल विभाग ने एकलव्य अवार्ड से अलंकृत किया है। यह उपलब्धि प्रभाकर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मेडल और राष्ट्रीय स्तर पर चार गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने स्वयं इस खिलाडी को एकलव्य अवार्ड से अलंकृत किया। यह जानकारी किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक और खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने दी।
उन्होंने बताया पहले भी भिण्ड से तीन खिलाडी एकलव्य पुरस्कार से पुरस्कृत होकर के भिण्ड का नाम रोशन कर चुके हैं। प्रभाकर से पहले यह सम्मान वॉटर स्पोर्ट्स से अजातशत्रु शर्मा, घुडसवारी में राजू भदौरिया, तैराकी में सत्येन्द्र लोहिया ने भी एकलव्य अवार्ड लेकर के भिण्ड का नाम रोशन किया है। इस वर्ष का यह सम्मान वाटर स्पोर्ट्स के रोइंग खेल में प्रभाकर राजावत ने प्राप्त किया है। प्रभाकर के बडे भाई दिवाकर राजावत भी पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं।
भिण्ड में विपरीत परिस्थितियों में प्रति वर्ष खेल के क्षेत्र में खिलाडी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर के भिण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में जरूरत है प्रतिभावान खिलाडियों के लिए स्थानीय आर्थिक समृद्धिसाली लोग नेतृत्व करने वाले हमारे लीडर जिला शासन प्रशासन यहां के खिलाडियों को बेहतरीन सुविधाओं के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें तो निश्चित तौर पर भिण्ड खिलाडियों की सबसे श्रेष्ठ भारत की नर्सरी बन जाएगी। भिण्ड में आजादी के बाद से अब तक ब्लॉक और जिला स्तर पर किसी भी प्रकार की विशेष खेल सुविधा नहीं है, फिर ग्रामीण स्तर पर किसी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे खिलाडियों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखा पाना संभव कार्य नहीं होता है। कई खिलाडी आर्थिक अभाव में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जाने से वंचित रह जाते हैं। आने वाले समय में खिलाडियों को एक बेहतरीन माहौल मिल सके इसके लिए सभी के प्रयास संयुक्त रूप से होना चाहिए। प्रभाकर की उपलब्धि पर भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, खेल प्रशिक्षक एवं प्रेरक राधेगोपाल यादव, बॉक्सर दिवाकर राजावत सहित खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।