भिण्ड, 27 जुलाई। जिले के सबसे बडे धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में गुरुवार को चंबल कमिश्नर, कलेक्टर सहित एसडीएम दंदरौआ धाम पहुंचे। यहां श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद लेकर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की है।
चंबल संभाग कमिश्नर और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मेहगांव एसडीएम नवनीत शर्मा, गोहद एसडीएम पराग जैन ने दंदरौआ धाम पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर गुरू श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज का आशीर्वाद लिया। अधिकारियों का महाराज से दंदरौआ धाम में आवश्यक व्यवस्थाओं एवं काम के सिलसिले में वार्तालाप हुआ। जिसमें आश्रम में साफ-सफाई को लेकर चर्चा की है। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नारायण व्यास, हरीओम दौहलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।