अज्ञात क्रेटा की टक्कर से प्रौढ की हालत गंभीर

भिण्ड, 25 जनवरी। जिले के मालनपुर कस्बे में एक कंपनी के चौकीदार को अज्ञात कारने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए पहले गोहद में भर्ती कराया गया, उसके बाद उसे ग्वालियर रैफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक विशम्भर शाक्य पुत्र पुनिया शाक्य उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी हनुमान चौराहा के पास संजय नगर जौरा जिला मुरैना मालनपुर औद्योगिक इलाके में मार्वल फैक्ट्री के पास स्थित लीला इंटरप्राइजेज प्रालि में रहकर चौकीदार की ड्यूटी करते हैं। बुधवार की रात्रि लगभग 8.30 बजे वह कंपनी के किसी काम से बाजार गए थे। जब वह कस्बा स्थित मनिहार होटल की ओर से मालनपुर चौराहे की तरफ लौट रहे थे, तभी श्रीराम धर्मकांटा के सामने पीछे से किसी अज्ञात क्रेटा कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनके सर, हाथ पैर और कमर में गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय निवासियों द्वारा सूचना देने पर 108 ऐम्बूलेंस के ड्राइवर मुरारी गोस्वामी ने उन्हें उपचार के लिए तत्काल गोहद अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गुरुवार की सुबह ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल के पुत्र प्रवीण राज का कहना है कि कारखाना मालिक अब घायल के परिवारजनों का फोन रिसीव भी नहीं कर रहा है।