पति सहित तीन के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला

भिण्ड, 25 जनवरी। मिहोना थाना पुलिस ने एक विवाहिता की रिपोर्ट पर से उसके पति सहित तीन ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राधा पत्नी माखन राठौर उम्र 24 साल निवासी सूर्य बिहार कालोनी, पिंटो पार्क ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन पति पति माखन राठौर, सास आशा राठौर एवं ननद शिवानी राठौर निवासी सूर्य बिहार कॉलोनी ग्वालियर उसे 18 जुलाई 2022 से 21 जुलाई 2023 तक दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते रहे। इसके बाद वह उसे मिहोना क्षेत्र में हमारे पिता के घर छोड गए और आज तक लेने नहीं आए। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर गुरुवार को उसके ससुरालीजनों के खिलाफ 498, 294, 506, 34 भादंवि एवं 3/4 दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।