सरस्वती शिशु मन्दिर माताबेदरी में स्वस्थ शिशु समारोह आयोजित
भोपाल, 25 जनवरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत से संबद्ध ग्राम भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर आवासीय विद्यालय शाहपुर में स्वस्थ शिशु समारोह का आयोजन किया गया। भोपाल के समीपस्थ ग्राम शाहपुर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर पर शिशु वाटिका का उदघाटन विद्या भारती मध्य भारत प्रांत शिशु वाटिका विभाग की सह प्रांत प्रमुख श्रीमती नम्रता तिवारी, ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा के भाग प्रमुख रामदयाल लहरपुरे द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बालरूप प्रतिमा का पूजन कर किया गया। आज पुष्य नक्षत्र के पावन अवसर पर आयोजित स्वस्थ शिशु समारोह में 105 शिशुओं को सुवर्ण प्राशन दी गई। आस-पास के ग्रामों से 150 ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यकम की अध्यक्षता श्रीमती शैजला मिश्रा ने की।
इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग मप्र की सदस्य डॉ. निशा सक्सेना ने बताया कि जहां नारी की पूजा होती है वहां भगवान निवास करते हैं। खेल-खेल में शिक्षा देना शिशु बाटिका का मुख्य उद्देश्य है। शिशु शिक्षा के महत्व को समझाते हुए श्रीमती नम्रता तिवारी ने कहा कि यहां की शिशु वाटिका एक्सप्रेस बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए आनंदमयी है। डॉ. शैलेश मानकर ने सुवर्न प्राशन के महत्व को बताया। कार्यकम की भूमिका सरल शब्दों में विस्तार से विद्यालय के प्रबंधक नारायण सिंह चौहान ने रखी। मंच का परिचय प्रभारी प्राचार्य सरन मालवीय ने कराया। संचालन मनीषा कुशवाह एवं आभार अविनास जी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में पडौसी ग्रामों से बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।