शिविर में शिकायत करने पर आरोपियों ने मारपीट कर किए फायर

ग्राम पंचायत अजनौधा की घटना, आधा दर्ज आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 13 जनवरी। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजनौधा में गत दिवस विकसित भारत यात्रा के तहत आयोजित शिविर में फरियादी ने वर्तमान सरपंच की शिकायत अधिकारियों से की थी। जिस बात से खफा सचपंच ने अपने अपने आधा दर्जन सहयोगियों के साथ फरियादी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर हवाई फायर कर दिए। पुलिस ने फरियाद की रिपोर्ट पर आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध धारा 341, 336, 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अभिषेक पुत्र रामप्रकाश शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अजनौधा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि गत शुक्रवा को ग्राम पंचायत अजनौधा में विकसित भारत यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। उसकी मां पूर्व में सरपंच रही थी और आरोपी लाखन सिंह द्वारा उनकी शिकायत की गई व फरियादी द्वारा वर्तमान सरंपच की शिकायत की गई है। इसी बात पर से शिविर सामप्त होने के बाद आरोपगण लाखन सिंह भदौरिया, रायसिंह भदौरिया, अंकेश भदौरिया, गोलू भदौरिया, रणवीर भदौरिया, करू भदौरिया निवासीगण ग्राम अजनौधा ने ग्राम पंचायत भवन के सामने घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना कि तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की एव बंदूक से हवाई फायर किए, जिससे फरियादी की जांच संकट में पड गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।
ज्ञातव्य रहे कि इस घटना को लेकर जिला भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस ग्राम पंचायत अजनौधा क्षेत्र के समस्त शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं और शस्त्रों को थाने में जमा करने के आदेश दिए हैं।