भिण्ड, 13 जनवरी। आलमपुर थाना क्षेत्र के अरूसी गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग का शव गांव से दूर बबूल के पेड से लटका मिला है। उक्त नाबालिग देर शाम से घर से गायब था। जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार सद्दाम खां का 14 वर्षीय पुत्र साबिर खान बीती शाम लगभग सात बजे घर से निकल गया था। जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और रात 12 बजे तक उसका पता न चलने पर परिजन आलमपुर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि उसका मोबाइल चालू है, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा। इसके बाद थाना प्रभारी अनीता मिश्रा ने मामला संज्ञान में लेकर सायबर सेल से उसके मोबाइल की लोकेशन पता की तो वह गांव से लगभग एक किमी दूर रुरई मार्ग पर स्थित नहर के पास की मिली। तत्पश्चात परिजन और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे तो साबिर बबूल के पेड से लटका मिला। उसकी जेब से मोबाइल एवं हेडफोन भी पुलिस को मिला है। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पेड से उतारकर पोस्ट मार्टम के लिए लहार भिजवाया और मौत के कारणों को लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।
बताया गया है कि मृतक साबिर अपने पिता का इकलौता बेटा था और अरूसी के ही शासकीय विद्यालय में कक्षा आठवीं में पढता था। यहां बता दें कि अरूसी गांव में एक माह के अंदर दूसरे नाबालिग ने आत्महत्या की है। इससे पूर्व 22 दिसंबर को कक्षा 10वीं में अध्ययनरत एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इनका कहना है-
प्रथम दृष्टया तो मामला सुसाइड का ही नजर आ रहा है, फिर भी प्रत्येक पहलू से मामले की जांच की जाएगी।
अनीता मिश्रा, थाना प्रभारी, आलमपुर