मप्र ग्रामीण बैंक द्वारा आजादी अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित

निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे पुरस्कार

भिण्ड, 22 सितम्बर। मप्र ग्रामीण बैंक की भिण्ड जिले की शाखाओं द्वारा जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव अवधि के दौरान में भारत के विकास में बैंकों की भूमिका शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।
अतिथियों ने भारत के विकास में बैंकों की भूमिका के संबंध में बताया और बैंक एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न विकास उन्मुख एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में चर्चा की। उल्लेखनीय है कि वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार तथा नाबार्ड द्वारा वित्तीय साक्षरता शिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के छात्रों को देश के विकास में बैंकों की भूमिका के संबंध में अवगत करवाया गया एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। मप्र ग्रामीण बैंक, मुख्य शाखा भिण्ड द्वारा उक्त प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक ग्वालियर दीप कुमार पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबंधक भिण्ड एसके वर्मा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, मुख्य शाखा भिण्ड के शाखा प्रबंधक दीपेन्द्र द्विवेदी, क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी सुमित तिवारी एवं गौरव चतुर्वेदी मौजूद रहे।