जैन संत का 10 दिनी बिना अन्न जल का उपवास पूर्ण

धूमधाम से मनाया गया क्षमावाणी का महापर्व

भिण्ड, 22 सितम्बर। फूफ नगर के वार्ड क्र.तीन में स्थापित जैन मन्दिर में पर्यूषण पर्व पर अन्न जल त्याग कर 10 दिन से उपवास रह रहे जैन संत उपाध्याय श्री 108 दयाऋषि गुरुदेव का सोमवार को उपवास पूर्ण होने के बाद जैन मुनि का ऐतिहासिक मंगल पारणा हुआ।
जैन समाज के मीडिया प्रभारी अमन जैन ने बताया कि यह पल समस्त जैन समाज के लिए ऐतिहासिक अवसर था। जिसमें उपाध्याय दयाऋषि के कठोर तप की साधना में भगवान महावीर का प्रतिबिंब नजर आता है। ऐसे संत इस युग में लोगों के कल्याण के लिए कभी-कभी जन्म लेते हैं। वहीं मुनिश्री के सानिध्य में दिगंबर जैन मन्दिर में मंगलवार को क्षमावाणी पर्व का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिनमें श्रीजी का अभिषेक एवं पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत जयपुर से आई राहुल एण्ड पार्टी द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसी के साथ जिनेन्द्र भगवान का महाअभिषेक करने के साथ पत्रकारों का शॉल एवं श्रीफल देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।