राजस्व अमला नियम निर्देशों का विधिवत करे पालन : कलेक्टर

राजस्व विभाग से संबंधित नियम, निर्देश उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 22 सितम्बर। जिले के राजस्व अमला एवं अधिवक्ताओं का एक दिवसीय राजस्व नियम निर्देशों तथा उसके अनुरूप विभागीय उपलब्ध पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं पर की जानकारी के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि राजस्व अमले के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अधिवक्ता शासन के राजस्व नियमों निर्देशों का गहन अध्ययन कर उसके निर्देशों के अनुरूप पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि विभागीय उपलब्ध पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी विस्तृत रूप से कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा दी जाए। जिससे सभी पूर्ण दक्ष हो सके और अपनी पूरी क्षमता के साथ शासन के नियमानुसार कार्य कर सकें। कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगार ने कहा कि राजस्व से जुड़ी हुई सेवाओं तथा पोर्टल से संबंधित आयोजित इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में सभी राजस्व रुचि लेकर गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण ग्रहण करें, जिससे उन्हें राजस्व से संबंधित निर्देशों एवं सेवाओं की जानकारी मिल सके।
अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा, नक्शा, तरमीम एवं सीमांकन की ऑनलाइन फीडिंग के संबंध में विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा इसके संबंध में रुचि लेकर कार्य करें। कार्यशाला में डायवर्सन संबंधित नियमों एवं निर्देशों, नामांतरण, बंटवारा, नक्शा, तरमीम एवं सीमांकन की ऑनलाइन फीडिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, एसडीएम उदय सिंह सिकरवार, शुभम शर्मा, आरए प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा महेश बड़ोले सहित समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।