कलेक्टर ने श्रम कार्ड जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

भिण्ड, 22 सितम्बर। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा श्रम कार्ड का सीएससी वीएलई द्वारा बाइक रैली को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं सीईओ जिला पंचायत जेके जैन के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखा कर जिला पंचायत कार्यालय की ओर रवाना किया।
अर्ध कुशल श्रमिक एवं कुशल श्रमिक का एक डेटाबेस भारत सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है जिसमें एक यूनिट नंबर प्रत्येक श्रमिक को दिया जाएगा जिससे केन्द्र सरकार की आगे आने वाली योजना तैयार की जाएगी एवं इसमें हितग्राही का आधार कार्ड ईकेवाईसी के माध्यम से एक कार्ड बनेगा इस कार्य के लिए हितग्राही की पात्रता उम्र 16 साल से 59 वर्ष होनी चाहिए तथा हितग्राही आयकर दाता नहीं होना चाहिए हितग्राही ईपीएफओ एवं ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए एवं असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में पात्र होना चाहिए। इस कार्ड को बनवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से होना चाहिए श्रम का कार्ड पंजीयन कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से जिले में संचालित किसी भी सेंटर पर जाकर कराया जा सकता है जो कि पूर्णता नि:शुल्क जिला प्रबंधक सीएससी पंकज शर्मा के माध्यम से बताया गया कि कॉमन सर्विस सेंटर प्रत्येक ग्राम पंचायत में संचालित है एवं शहरी क्षेत्र में भी सीएससी संचालक इस कार्ड के पंजीयन कर सकते हैं। जिला प्रबंधक द्वारा अपील की गई है कि जितने भी असंगठित मजदूर नजदीक सेंटर पर जाकर पंजीयन करवाएं एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।