भिण्ड, 22 सितम्बर। राजपूत सम्राट मिहिर भोज के विषय में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भिण्ड के जिलाध्यक्ष संतोष भदौरिया एवं श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रताप सिंह भदौरिया के नेतृत्व ने बुधवार को पूर्वमंत्री डॉ. गोविन्द सिंह के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया पिंकी और पुलिस अधीक्षक भिण्ड को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रताप सिंह भदौरिया ने ज्ञापन के माध्यम से अजीत गुर्जर पुत्र लोकेन्द्र गुर्जर निवासी गल्ला मण्डी गोहद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने कहा कि जल्द ही एफआईआर होगी। जिलाध्यक्ष बताया कि उप्र के दादरी में आज मिहिरभोज प्रतिहार की मूर्ति का अनावरण हुआ है, उस पर साफ लिखा है कि प्रतिहार मिहिरभोज सम्राट जिसमें बीजेपी के गुर्जर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा गुर्जर के नाम का स्टीकर लगाया जा रहा है, जिसका मेरे पास वीडियो है, आखिर बीजेपी पार्टी क्षत्रियों से चाहती क्या है? हमारे इतिहास से छेडख़ानी राजपूत समाज बर्दास्त नहीं करेगा। शासन-प्रशासन ध्यान दे अन्यथा संपूर्ण भारत में एक लाखों की संख्या में आंदोलन होगा।
ज्ञापन देने वालों प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष भदौरिया, राहुल भदौरिया, चंबल संभाग अध्यक्ष सौरब भदौरिया, जिला संगठन मंत्री भिण्ड आशीष सिंह राजावत, जिला सचिव रामनरेश सिंह जादौन, जिला महामंत्री गोविन्द सिंह जादौन, विधानसभा अध्यक्ष सचिन बेस, विधानसभा अध्यक्ष अटेर संतोष भदौरिया, तहसील अध्यक्ष अटेर मिथुन राठौड़, छोटू भदौरिया, जैकी भदौरिया, केडी भदौरिया मसूरी, शीपू भदौरिया, आकाश सिंह तोमर, मितुल सिंह भदौरिया, गोपाल राजावत आदि क्षत्रिय भाई उपस्थित रहे।