भिण्ड, 17 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी गोहद के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा एवं समर्पण अभियान द्वितीय दिवस प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा व सुंदरकाण्ड का पाठ छेकुर हनुमान मन्दिर, खेरापति मन्दिर व सकट मोचन मन्दिर में संपन्न कराया। भाजपा ने प्रधानमंत्री के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में नमो उपवन के तहत अटल चौक से नया बस स्टैण्ड तक 71 पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में संगठन की दृष्टि भिण्ड जिला के प्रभारी रामप्रकाश राजौरिया, मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन, महामंत्री आशीष शर्मा, मण्डल कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप भारद्वाज, सह प्रभारी सुमन गुप्ता, विद्याराम शेजवार, दशरथ घुरैया, अर्चना शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, प्रमोद कामत, सौरभ पांडेय, पिंकी सगर, राजेश नगर, विकाश श्रीवास, भीकम कौशल, राकेश गौड़, मदन श्रीवास, संतोष राठौर, संतोष प्रजापति, रामप्रसाद कुशवाह, विक्रम शर्मा, दिनेश श्रीवास, जुगल सोनी, गौरव राज सोनी, कौशल भटेले, ललित अग्रवाल, राधेश्याम गौड़, उमा राठौर, रिंकू भटेले, खली कुशवाह, हरिओम भटेले, कपिल शर्मा, वीरेन्द्र यादव, रामहेत कुशवाह, गिर्राज शर्मा उपस्थित रहे।